धनबाद (DHANBAD) को एक नया फ्लाईओवर मिलने की आस जगी है. सबकुछ सही रहा तो बहुत जल्द काम शुरू हो सकता है. मटकुरिया  से पांडरपाला होते हुए विनोद बिहारी चौक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर अगले एक सप्ताह तक फील्ड सर्वे होगा. यह निर्णय सोमवार को  उपायुक्त  संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. उपायुक्त ने कहा कि मटकुरिया फ्लाईओवर प्राथमिकता के कार्यों में शामिल है. सीएमओ भी इस  पर गंभीर है.  पहले चरण में प्रभावितों की सूची तैयार होगी, उसके बाद आगे का काम किया जाएगा. 


तीन विभाग मिलकर करेंगे सर्वे 


जानकारी के अनुसार सर्वे का काम धनबाद अंचल कार्यालय, धनबाद नगर निगम तथा आरसीडी मिलकर करेंगे.  इसकी मॉनिटरिंग अपर समाहर्ता के हाथ होगी . सर्वे में कितने लोग प्रभावित होते हैं और उनको बसाने के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता होगी, इसका भी उल्लेख रिपोर्ट में देने को कहा गया है. तय योजना के मुताबिक  प्रभावितों की सूची नगर विकास विभाग को  जाएगी तथा उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसने की कोशिश होगी. 
बैठक में उप विकास आयुक्त  दशरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता  श्याम नारायण राम, सीओ धनबाद  प्रशांत कुमार लायक, कार्यपालक पदाधिकारी धनबाद नगर निगम मो अनीश, साज के प्रोजेक्ट मैनेजर  एमके वर्मा,  संजय कुमार शामिल थे.