गुमला (GUMLA) जिला के एक प्रशासनिक पदाधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश की है. जहां उन्होंने बीते तीन दिनों से लाचार पड़ी गाय को ना केवल भोजन और दवा करवाया, बल्कि उसे उस गंदगी से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पनाह भी दी.

कई दिनों से थी भूखी

गुमला जिला में नजारत उपसमाहर्ता के पद पर पदस्थापित सिद्धार्थ शंकर चौधरी सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. तभी उनकी नजर कीचड़ में पड़ी एक गाय पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने कई अन्य लोगों को बुलवाकर पहले तो उसे साफ करवाया. उसके बाद अपने घर से फल मंगवाकर भोजन करवाया. बता दें कि बीते तीन दिनों से भूखे पेट कीचड़ में पानी के बीच पड़े रहने से उसकी तबियत पूरी तरह से खराब हो चुकी थी. उसके बाद उन्होंने पशुपालन विभाग के कर्मी को बुलाकर उस गाय का इलाज करवाया. वहीं पशुपालन विभाग की चिकित्सक का कहना है कि तीन दिनों से भोजन ना मिलने और पानी मे रहने के कारण गाय कमजोर हो गयी है. उसे दवा दे दी गई है और जल्द स्वस्थ हो जाएगी.

बेज़ुबान की सहायता

 जानकारी मिलते ही, क्षेत्र के कई लोग मदद के लिए यहां पहुंचे. सभी ने अपनी ओर से गाय की मदद करने की इकच्छा जताई. साथ ही गाय को कीचड़ से निकलने का प्रयास किया. लोगों ने इस कार्य के लिए नजारत उपसमाहर्ता की काफी सराहना की. 

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला