देवघर (DEOGHAR): कांवर शिव भक्तों की पहचान है. सावन के पावन माह में सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से संकल्प के साथ कांवर में जल भर कर रास्ते में कांवर की पवित्रता बनाये रखते हुए काँवरिया बाबानगरी पहुँच रहे है. इन दिनों सावन मास में कांवरियों का आने का अनवरत सिलसिला काँवरिया पथ पर जारी है. जिसका जो सामर्थ उसी अनुसार कांवर लेकर भक्त देवघर पहुँच रहे है. कोई त्रिशूल लेकर तो कोई गदा लेकर पहुँच रहे है.

54 फ़ीट लंबा चांदी का आकर्षक कांवर

वही काँवरिया पथ पर इस बार अनोखा और आकर्षक कांवर देखने को मिला. पटना के शिव भक्तों की टोली 54 फ़ीट लंबा चांदी का आकर्षक कांवर लिए बाबाधाम पहुँच रहे है. बोलबम और हरहर महादेव के जयघोष के साथ 400  भक्तों की यह टोली धीरे धीरे बाबा बैद्यनाथ के दर पर पहुँच रहे है. ये कांवरिया  मानते हैं कि सच्ची श्रद्धा से कांवर में जल लेकर बाबा के जलाभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. पिछले कई वर्षों से पटना के ये भक्त इसी तरह का आकषर्क कांवर लाते हैं जिसमें शिव,पार्वती सहित इनके परिवार की मूर्ति भी रहती है. सभी शिव भक्तों का मानना है कि जो भी मनोकामना करते हैं ये अवश्य पूरी होती है. 

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा