रांची(RANCHI): ईडी की दबिश जमीन घोटाले मामले में बढ़ती जा रही है. एक ओर ED दफ्तर में आईएएस छवि रंजन से पूछताछ चल रही है तो वहीं दूसरी ओर CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव के करीबी उदय शंकर को लंबी छापेमारी के बाद हिरासत में लेकर ED ऑफिस लाया गया है. इस छापेमारी में कई दस्तवेज और डिजिटल उपकरण को भी ईडी ने जब्त किया है. अब देखना होगा की ईडी पूछताछ के बाद उदय शंकर को ED गिरफ्तार करती है या फिर उन्हें जाने देती है.
छापेमारी में जमीन से जुड़े कई दस्तवेज मिले
बता दे कि ईडी ने उदय शंकर के डोरंडा स्तिथि आवास पर सुबह छापेमारी शुरू किया था. यह छापेमारी लगभग 14 घन्टे से अधिक चली. सूत्रों की माने तो इस छापेमारी में जमीन से जुड़े कई दस्तवेज मिले है. इसके अलावा उदय के फोन से भी कई लोगों से बात करने के सबूत मिले है. बताया जा रहा है कि उदय शंकर CO,डिप्टी रजिस्टार और अन्य अधिकारियों पर अपने रसूख का इस्तेमाल कर धमकी भी देता था. रसूख के दम पर जमीन हेरा फेरी का काम जारी था.
सूत्रों की माने तो उदय शंकर के लिंक सिर्फ CM के प्रेस सलाहकार से ही नहीं है. इनकी पहुंच कई बड़े अधिकारी और नेताओं तक भी है. अब सभी चीजों को खंगालने में ED के अधिकारी लगे हुए है. संभवतः अगर उदय की गिरफ्तारी होती है तो इसके बाद कई लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
Recent Comments