पटना(PATNA):बिहार में इसी साल बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है.चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने देश में जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद बिहार में सभी राजनीतिक दलों द्वारा क्रेडिट लेने की होड सी मची है.लगातार सभी राजनैतिक दल अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हुए है.मतदाताओं के बीच जाकर कैसे सरकार की योजना सरकार के कार्य को रखना है, इसको लेकर आज  जदयू ने अपने संगठन और सभी प्रवक्ताओं के साथ बड़ी बैठक की है.

जातीय जनगणना की घोषणा के बाद मतदाताओं को साधने में जुटी जदयू

बैठक में  जातिगत गणना के साथ-साथ कई मुद्दों पर पार्टी लोगों के बीच जाएगी.इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जेडीयू  प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों ने संगठन को लेकर के भी चर्चा की है और जिस तरीके से जाति के गाना कराई जा रही है तो नीतीश कुमार ने जातिगत घटना काफी पहले कर दी, लेकिन अब हम लोग इस पूरे मामले को लेकर जनता के बीच जाएंगे, क्योंकि चुनावी वर्ष है तो निश्चित तौर पर चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है.

 6-7 मई को गया में जदयू करेगा बड़ी बैठक

 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और जातिगत घटना के बाद बिहार की राजनीतिक हालत में हो रहे बदलाव को लेकर जनता दलयू ने बड़ी बैठक बुलाई थी.इसमे ये  निर्णय लिया गया की  6 और 7 मई को गया में जदयू की बैठक होगी.बैठक में राजनीतिक हालात के साथ-साथ पार्टी के सभी प्रवक्ता और पार्टी के मीडिया सेल से जुड़े लोगों और संगठन के बड़े लोगों को बुलाया गया था.इस बैठक में जातिगत गणना के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी किस तरीके से हो और जनता के बीच जाकर किस तरीके से पूरे मामले को रखा जाए इसको लेकर संगठन के तौर पर बड़े बैठक होगी अब बड़ा फैसला होगा.