टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मीडिया चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. जिसमें रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने की सलाह दी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी कहा गया है कि, "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा संबंधी ऑपरेशन से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग करते समय अत्यधिक जिम्मेदारी बरतें और मौजूदा कानूनों और नियमों का सख्ती से पालन करें."