रांची(RANCHI): झारखंड में ये वक्त धान रोपनी का है . हर तरफ पानी से भरे खेत में महिला - पुरुष की टोली धान रोपनी करते दिख जाएगी . राज्य भर में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में महिलाओं के साथ धान रोपनी करने उतरी . अपने साथ राज्य की मंत्री को धान रोपनी करते देख गांव की महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई .
आपको बता दें की झारखंड में धान रोपनी का एक अलग महत्व है . पारंपरिक रीति - रिवाज के साथ महिलाएं गीत गाती हुई अपने खेत में धान रोपनी करती है . धान रोपनी के वक्त गांव में उत्सव जैसा माहौल रहता है . किसान ईश्वर से अच्छी फसल होने की प्रार्थना कर धान की फसल की रोपाई करते है . चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के खेत में रोपा की सूचना पाकर बारिश के बावजूद महिलाओं ने खेत का रुख किया .
रघुनाथपुर गांव की जॉनी उरांव ने कहा कि मंत्री को अपने साथ देख कर अच्छा लगा . वो हम लोगों के लिए परिवार की एक सदस्य की तरह है . पहले भी वो धान रोपनी और धान की कटाई के वक्त आती रहीं है . गांव की अनीता उरांव ने कहा कि कृषि मंत्री ने हमारे साथ धान की रोपाई की है . खेत में मंत्री के साथ - साथ रोपा करना अच्छा लगा ।
Recent Comments