रांची (TNP Desk) : खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उन्होंने उपायुक्त कार्यालय जाकर अपना पर्चा भरा. इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद रहे. इससे पहले अर्जुन मुंडा ने कर्रा के सोनमेर मंदिर और अंगराबारी में जाकर पूजा की. वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार ने रोड शो किया, इसके बाद पतरा मैदान में बीजेपी की जनसभा हुई. वहीं उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी उनके साथ दिखे.

राजनाथ सिंह ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पतरा मैदान में आयोजित बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने अर्जुन मुंडा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास मुख्यमंत्री थे, उस दौरान उनपर एक भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बिना नाम लिये जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस राज्य के एक पूर्व सीएम कहां हैं, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है. अपने इतने लंबे राजनीतिक जीवन में मैंने कभी नहीं सुना कि कोई मुख्यमंत्री दो दिनों तक लापता रहा. 

सबको मिला सम्मान

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने देश भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को कभी भूल नहीं सकती. उनके योगदान सभी को पता है. हमारी सरकार ने बिरसा मुंडा को सम्मान दिया है. मैं मानता हूं कि वह गौरव के प्रतीक हैं. यहां के वीर शहीद फूलो झानो, चांद भरैव, तिलका मांझी, टाना भगत इन सबको सम्मान मिला. हमारी सरकार अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को भी सम्मान दे रही है. वाजपेयी सरकार में बना आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट छह गुना तक बढ़ा दिया गया है. हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है.