रांची(RANCHI) - झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल रेस है. सीट शेयरिंग को लेकर पक्ष और विपक्ष के गठबंधन में चर्चा हो रही है. इधर दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी और आजसू के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है. यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई जिसमें असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा भी शामिल हुए.
आजसू ने कितनी सीटों की इच्छा जताई
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीती रात जो बैठक हुई वह काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के पार्टनर के रूप में आजसू महत्वपूर्ण घटक दल है. भारतीय जनता पार्टी को पता है कि 2019 में आजसू के साथ पंगा होने के कारण कितना बड़ा नुकसान हुआ. भाजपा सत्ता से बाहर हो गई. यह नुकसान तो आजसू को भी हुआ. उसका भी जिद्दीपन खत्म हुआ. इस बार मिलजुल कर विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. परंतु सीट तो आजसू को चाहिए.
सूत्रों के अनुसार आजसू 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इसके लिए तैयार नहीं है. उसे लग रहा है कि आजसू कुछ ज्यादा ही चाहत रख रहा है. 6 सीट दिया जा सकता है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने अपनी पार्टी की ओर से भाजपा के समक्ष यानी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष सीटों की मांग रख दी है. इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा भी मौजूद थे. सूत्र बताते हैं कि 6 सीटों पर आजसू को चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है. इस पर सुदेश महतो ने कहा है कि वह पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चर्चा कर आगे बताएंगे.
Recent Comments