पटना (PATNA):  राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड में सोमवार को दिनदहाड़े बैंक परिसर में लूट का प्रयास हुआ, जिसमें अपराधियों ने कल्याण ज्वेलर्स के कर्मचारियों से 18.5 लाख रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की. घटना बैंक ऑफ बड़ौदा, एसके पूरी शाखा में हुई और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार, कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी सुबह 11:55 बजे बैंक में रुपये जमा कराने पहुंचे थे. जैसे ही वे बैंक की सीढ़ियां चढ़ रहे थे, पिस्टल से लैस एक अपराधी ने रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी का मुकाबला किया. छीना-झपटी के दौरान एक राउंड गोली चली, जो बैंक की दीवार में जा लगी.

अपराधी का हेलमेट छूट गया, पिस्टल जब्त

मुठभेड़ के दौरान कर्मचारियों ने अपराधी की पिस्टल छीन ली. पिस्टल छिनते ही अपराधी घबराकर अपना हेलमेट वहीं छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल और हेलमेट बरामद कर लिए हैं और अपराधी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. दिनदहाड़े पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई इस वारदात ने एक बार फिर से अपराधियों के बढ़ते मनोबल और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.