TNP DESK- झारखंड एटीएस के एसपी IPS ऋषभ कुमार झा, आईपीएस दीपक कुमार पांडे सहित 30 पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को 15 अगस्त को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावे सराहनीय सेवा पदक के लिए 11 लोगों का चयन हुआ है. असाधारण कुशलता पदक के लिए एक का चयन किया गया है.मेडल लेने के लिए सभी पदाधिकारी, कर्मियों को 13 अगस्त तक पुलिस उप महा निरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को रिपोर्ट करने को कहा गया है. पूरी सूची कुछ इस प्रकार है....