देवघर (DEOGHAR) : श्रावण मास में देश-विदेश से श्रद्धालु देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना करने आते हैं. अब पितृ पक्ष के महीने में भी विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. इसका उदाहरण उनके द्वारा दिया जाने वाला दान है. जिला उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा के निर्देशानुसार आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सभी दान पेटियों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष खोला गया. मंदिर प्रशासनिक भवन में दान पेटियों में आए दान की गिनती की गई. सभी 18 दान पेटियों से मंदिर को 7 लाख 40 हजार 958 रुपये की आय हुई है. इसके अलावा मंदिर को 1800 नेपाली नकद और 101 डॉलर भी दान के रूप में प्राप्त हुए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबा बैद्यनाथ देश-विदेश के श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी कर रहे हैं.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा