पटना(PATNA): राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित मानें जानेवाले अस्पतालों में से एक पारस हॉस्पिटल के अंदर गोली चलाकर कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या ने पूरे बिहार को दहला दिया है. अब इस मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने इस सनसनीखेज वारदात की गहराई को और उजागर कर दिया है.

गली में हुई मीटिंग, कैमरे में कैद साजिश

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना महज तात्कालिक नहीं थी, बल्कि पूरी तरह से सुनियोजित साजिश थी. पारस हॉस्पिटल के ठीक बगल वाली गली में हत्या से कुछ देर पहले अपराधियों ने मीटिंग की थी. ताजा सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ संदिग्ध युवक आराम से खड़े होकर बातचीत कर रहे है.

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वे आपस में गंभीर चर्चा कर रहे हैं, मानों किसी बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहे हो. यही नहीं, कुछ देर तक आपसी बातचीत के बाद सभी शूटर एक दिशा में बढ़ते दिखते है और वह दिशा है पारस हॉस्पिटल की.

कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है

हत्या से पहले की चालाकी और आत्मविश्वास जिस सहजता और आत्मविश्वास के साथ ये अपराधी खुलेआम गली में योजना बनाते और फिर हॉस्पिटल की ओर बढ़ते नजर आ रहे है, वह कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. सूत्रों के अनुसार, मीटिंग करनेवाले अपराधियों में से एक की पहचान कुख्यात तौसीफ बादशाह के रूप में हुई है, जो इस शूटआउट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

खंगाले जा रहे है आसपास के फुटेज

पटना पुलिस अब इस नए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी घटना को सेकंड-बाय-सेकंड रीकंस्ट्रक्ट कर रही है. आसपास की अन्य दुकानों और इमारतों के फुटेज भी खंगाले जा रहे है, ताकि शूटरों की पूरी मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके. प्रशासन पर उठे सवाल घटना ने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी है. सवाल ये है कि जब अपराधी अस्पताल के बाहर ही बैठक कर रहे थे, तब किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी? और अगर पड़ी भी, तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?