रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 27 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. आज के बैठक में जल संसाधन विभाग से प्रस्ताव पास किए गए है. साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कर्मियों के वेतन में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. 

आज के कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाए गए हैं. झारखंड सचिवालय कार्यालय प्रक्रिया 2025 को मंजूरी दे दी गई है. रांची में एक नए पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के लिए 97 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. राज्य के पाँच जिलों में एनडीपीएस थाने खोले जाएंगे. नेतरहाट की तर्ज पर बोकारो में एक आवासीय विद्यालय के लिए 116 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. झारखंड ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के संचालन नियमों में संशोधन किया है. वन स्टॉप योजना के तहत चार नए केंद्र खुलेंगे. जमशेदपुर के MGM में हुए दुर्घटना के वक्त घायल हुए व्यक्ति को पचास हजार मृतकों के परिवार को पांच लाख रपपये देने की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही साहेबगंज जलापूर्ति योजना के लिए 68 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.