लखीसराय (LAKHISARAI) : लखीसराय से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिस ने एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. बरामदगी स्थल के कुछ ही दूरी पर एक पिस्टल भी हाथ लगी है, हालांकि मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह जांच का विषय है. बहरहाल घटना को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. घटना की प्रारम्भिक जानकारी से फिगर साफ नहीं हो पाई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस भी मामले की जांच में जुट चुकी है. हालांकि घटना स्थल से यह साफ जाहिर हो रहा है कि जिसने इस घटना को अंजाम दिया है, उसने यह काम सुनिश्चित योजना बद्ध तरीके से किया है. ऐसे में यदि मामला युवक को गोली मारकर हत्या से जुड़ा हुआ हो सकता है. इसके अलावा मामले के तार प्रेम प्रसंग से भी जोड़े जा रहें हैं. वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाया है, पर शव मिलने की बात पीरी बाजार क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है. मामला पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा पंचायत के मसुदन गांव का है.
BIG NEWS : अज्ञात युवक का शव हुआ बरामद, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला, जांच में जुटी पुलिस
लखीसराय से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिस ने एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. बरामदगी स्थल के कुछ ही दूरी पर एक पिस्टल भी हाथ लगी है, हालांकि मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह जांच का विषय है.

Recent Comments