जमुई(JAMUI):जमुई पुलिस ने बीती रात पुलिस ने दो फरार नक्सलियो को गिरफ्तार करने में सफल हुई है.वर्ष 2009 से इनकी तलाश पुलिस कर रही थी.आपको बताये कि उस दौरान जिले में नक्सलियों का उत्पात काफी चरम पर था. इस समय ये दोनों गिरोह के साथ जिले के बरहट थाना क्षेत्र के चोरखार, जमुनियाटांड़ इलाके में स्कूलों में विस्फोटक लगा कर उड़ा दिया था. उस इलाके के सड़क मार्ग पर लैंड माइंस लगा कर भी उड़ा दिया था.इसके अलावा कई अन्य मामले भी इनके खिलाफ दर्ज है.
लम्बे समय से थे फरार
घटना के बाद पुलिस लगातार इनका पता लगा रही थी लेकिन ये सभी अन्य जिलों में गुप्त रूप से रह रहे थे.इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि जिले के लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के करमाटांड़ इलाके में इन्हें देखा गया है.
मामले की जांच में जूती पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम बनाई गई और इन दोनों को दबोच लिया गया.गिरफ्तार नक्सलियो के नाम हरिलाल यादव और नरेश यादव बताए जा रहे है.फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है .
Recent Comments