टीएनपी डेस्क: बकौल  बीजेपी- रविवार से दो असफल वंशवादियों  का सर्कस शुरू होने जा रहा है.  बकौल राजद - चुनाव आयोग वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती कर रहा है.  बता दें कि रविवार से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार के सासाराम से पहली  सितंबर 25 तक 16 दिनों की वोट अधिकार  यात्रा शुरू हो रही है.  बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण (एस आई  आर) और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 65 लाख वोटर के नाम काटे जाने के खिलाफ 17 अगस्त से महागठबंधन की वोटर  अधिकार यात्रा शुरू हो रही है.  नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे.  सासाराम से शुरू होकर यात्रा 25 जिलों से गुजरते हुए पटना में खत्म होगी. 

इन ज़िलों से होकर गुजरेगी वोट अधिकार यात्रा 
 
सासाराम से औरंगाबाद होते हुए यात्रा गयाजी  पहुचेंगी.  गयाजी  के बाद यात्रा नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई से गुजरते हुए लखीसराय, मुंगेर होते हुए भागलपुर पहुचेंगी.  भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया ,अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर आगे जाएगी.  मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, छपरा होते हुए आरा  पहुचेंगी.  आरा  के बाद यात्रा का अंतिम पड़ाव पटना में होगा.  शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग वोट की चोरी ही नहीं, बल्कि डकैती कर रहा है.  वोट के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए सभी को इंडिया गठबंधन का साथ देना चाहिए.  यात्रा का मकसद वोट के अधिकार और चुनाव आयोग के द्वारा सत्तारूढ़ दल के कथित इशारे पर किए जा रहे कार्यों को उजागर करना है. 

जनता को अपने वोट के प्रति जागरूक करने की होगी कोशिश 
 
जनता को बताया जाएगा कि किस तरह उनके अधिकार को छीना जा रहा है.  इस यात्रा पर भाजपा नेता नीरज कुमार ने इसे दो असफल वंशवादियों   का सर्कस बताया है.  नीरज कुमार ने कहा है कि बिहार की जनता को एनडीए पर पूरा भरोसा है.  राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की  यात्रा एक सर्कस है.  जिसे लोग देखेंगे तो जरूर, पर ध्यान नहीं देंगे.  कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दे दिया है तो किस बात का भ्रम फैलाने आ रहे है.  यह लोग अफवाह की राजनीति करते है.  भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने इस हताशा यात्रा बताया है.  कहा है कि यह लोग बिहार को बदनाम करना  चाहते है.  कोर्ट के निर्णय के बाद यात्रा का कोई औचित्य नहीं है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो