रांची(RANCHI): आम तौर पर रविवार का दिन छुट्टियों का दिन होता है.लेकिन रांची के लिए आज का दिन एक भयावह घटना के नाम दर्ज हुआ.रांची में सड़क दुर्घटना से लेकर हत्या और आत्म हत्या में 8 लोगों की जान चली गई.जिससे रांची के हर कोने में चीख पुकार मची हुईं है.
सबसे पहले जब सुबह हुई तो एक बुरी खबर पुंदाग ओपी इलाके से निकल कर समाने आई.जहाँ एक हॉस्टल में लड़की की लाश बरामद हुई.अब पुलिस इस मामले में आत्म हत्या और हत्या दोनों पहलू पर जाँच कर रही है.
वहीं इसके बाद हिंदपीढ़ी इलाके में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली.मृतक फिरोज का शव फंदे से झूलता मिला.इसके बाद फिर हिंदपीढ़ी में ही एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई.यह मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा था.पुलिस इस मामले में भी जाँच कर रही है.हत्या के बाद हिंदपीढ़ी में जमकर बवाल भी हुआ.हत्या के आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की गई साथ ही पुलिस के साथ भी मारपीट की गई.
इसके बाद सुबह करीब 11बजे मेन रोड स्तिथ गुरुद्वारा में लंगर के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.बताया गया की अचानक हार्ट अटैक हुआ और फिर मौत हो गयी.यहाँ भी पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी है.
इसके बाद देर शाम 6बजे हरमू भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई.जिसमे एक तेज रफ़्तार फार्च्यूनर गाडी ने कई गाड़ी में टक्कर मार दिया.जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.इसके बाद बताया गया कि एक युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान भी हुई है.हलाकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है.पुलिस ने तीन मौत की पुष्टि की है.इसमें कई लोग घायल भी है.
कुल मिला कर देखे तो रविवार का दिन हादसों वाला दिन रहा.हत्या से लेकर दुर्घटना और आत्महत्या से शहर दहलता रहा.
Recent Comments