टीएनपी डेस्क:  पेड़ से टकराते ही बोलेरो में आग लग गई. घटना के समय गाड़ी में छह लोग सवार थे. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आपको बता दें कि हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के खैरा बरकट्ठा पथ पर शुक्रवार की देर रात ऑटो और बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो गई. इसमें ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति का पैर कटकर अलग हो गया है, जबकि दूसरे के सिर और छाती में गंभीर चोट है. घायलों में सोनल सिंह उम्र 20 वर्ष इनका पैर कट गया. रतन सिंह, उग्र नारायण सिंह, प्रमोद सिंह, गणेश सिंह और ऑटो चालक गणेश प्रसाद यादव शामिल है.

घायलों ने बताया कि टेंपो को धक्का मारते हुए बोलेरो पेड़ से टकरा गया, जिसके चलते शॉर्ट सर्किट से उसमें आग लग गयी. घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि दारू प्रखंड के चोरहेट गांव में प्रस्तावित महायज्ञ के लिए चंदा मांगने को लेकर महिला सहित आधा दर्जन लोग ऑटो से बरकट्ठा की ओर गए थे. शाम को चंदा जमा कर सभी वापस चोरहेत लौट रहे थे. जैसे ही ऑटो खैर जंगल पहुंचा कि लुंदरू की ओर से बरकट्ठा जा रहे तेज रफ्तार बोलेरो से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. इसमें ऑटो सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए. लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घायलों के चीख पुकार सुन खैर तथा लुंदरू के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.