देवघर (DEOGHAR) : देवघर के जसीडीह थाना अंतर्गत एफसीआई मोड़ के पास स्थित एक फर्नीचर गोदाम में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया. फर्नीचर गोदाम से निकलती लपटें और धुआं दूर से देखा जा सकता था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. आनन-फानन में दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, गोदाम में रखा पूरा फर्नीचर जलकर राख हो गया था. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गोदाम मालिक नीतीश तिवारी ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा