रांची (RANCHI): राजधानी रांची के कार्तिक उरांव चौक के पास क्वार्टर्र नंबर-एलएस 44 में भीषण आग लग गई है. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. स्थानीय लोग आग बुझाने में लगे है. बताया जा रहा कि घर का कई सामान जलकर राख हो गए है. हालांकि अबतक आग लगने का कारणों को पता नहीं चल पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही पूरे इलाके में धुआँ फैल गया, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका है.

आग लगने के कारणों की फिलहाल जाँच की जा रही है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, प्रशासन ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.