जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल एमजीएम अस्पताल हमेशा अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. जहां आये दिन अस्पताल की कमियां उजागर होती रहती है.वहीं एक बार फिर आज एमजीएम अस्पताल का मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार  मरीज मलवे मे दबे हुए है. जिनको निकालने की कवायद चल रही है.

 अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी

आपको बताये कि अस्पताल का भवन काफी पुराना है, जिसके बाद नए भवन बनाया जा रहा है, आज अचानक पुराने भवन का छज्जा गिर गया, जिससे मरीज घायल हो गए है, वहीं बाकी मरीज भवन से बाहर निकल कर बैठे हुए है, पुरे एमजीएम अस्पताल मे अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

राहत बचाव कार्य जारी

वहीं हादसे के बाद तत्काल अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी है, जिसके बाद बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है, वहीं अस्पताल के मरीज बाहर निकल कर कैम्पस के ग्राउंड मे बैठे हुए है, पुराने भवन के छज्जा गिरने से पुरे अस्पताल परिसर मे मरीजों के बीच डर का माहौल बना हुआ है.