टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पलामू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल चतरा और पलामू पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे सर्च अभियान में पुलिस ने नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के टॉप कमांडर नेपाली को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार नेपाली के पास से पुलिस ने हथियार समेत अन्य सामग्री भी बरामद किया है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा एंजेंसियों को सूचना मिली थी कि नेपाली किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है. जिसके बाद चतरा औऱ पलामू पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नेपाली को गिरफ्तार किया है. बता दें कि नेपाली पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के बेटापत्थल का रहने वाला है. नेपाली की तलाशी पुलिस कफी लंबे समय से कर रही है. साथ ही आपको बता दे कि नेपाली द्वारा पलामू औऱ चतरा में कई बड़े नक्सली घटना को अंजाम देने का आरोप है. हाल के दिनों में नेपाली द्वारा चतरा में पोस्ता की खेती नष्ट करने के दौरान हमला किया गया था. उस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे. इस हमले में नेपाली का नाम सामने आ रहा था. हालांकि नेपाली की गिरफ्तारी को लेकर किसी भी प्रकार की अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उसकी गिरफ्तारी की गई है, अगर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है, तो यह पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा सकती है. क्योंकि उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को टीएसपीसी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.
Recent Comments