टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : Flipkart सेल की एक्ससाईटमेंट दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन दी सेल ना सिर्फ iPhone पर बम्पर डिस्काउंट देने वाला है बल्कि गूगल pixel के फोन्स पर भी आपको महाबचत छूट मिलने वाली है. ऐसे में इस फेस्टिव सीजन, सेल के दौरान अगर आप स्मार्ट फोन्स खरीदने की सोच रहे है तो शायद आपको इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता है. दरअसल ई-कॉमर्स साइट ने कई स्मार्टफोन पर अभी से ऑफर्स का खुलासा कर दिया है, जिसमें Google के Pixel स्मार्टफोन्स की बात करें तो इन्हें भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.

असल में Google Pixel 9 का 12GB RAM/25GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में डिस्काउंट के बाद मात्र 34,999 रुपये में मिलेगा. हालांकि, वर्तमान में यह 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. जबकि यह फोन अगस्त, 2024 में 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस डील में बैंक ऑफर और अन्य ऑफर शामिल हो सकते हैं, जिसके लॉन्च की तुलना में 45 हजार रुपये की बचत होगी. Pixel 9 में 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2424 पिक्सल और 60Hz-120Hz रिफ्रेश रेट है. यह फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस किया गया है. फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है. वहीं गूगल pixel 9 Pro XL पर भी बम्पर डिस्काउंट मिलने वाला है.

बताते चले कि फ्लिपकार्ट पर यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी पर अगर आप ब्लैक या प्लस मेम्बर हैं तो, आपको इस सेल का लाभ 22 सितंबर से ही मिलेगा. इस सेल के दौरान आपको स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रानिक्स, होम अपलायंसेस और भी कई चीजों पर बम्पर डिस्काउंट मिलेगा.