चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम में सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को जलाने की खबर सामने आई है. घटना जिले के नक्सल प्रभावित मनोहरपुर आनंदपुर थाना क्षेत्र के तिरिंगदिरी दहराबुरू गांव की है. बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों के ने सड़क निर्माण में कार्य लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने आशंका जताई है कि शायद इस घटना को पीएलएफआई ने अंजाम दिया है.
क्या कहते हैं ठेका कंपनी के मालिक
इस घटना को लेकर ठेका कंपनी के मुंशी राजकुमार राय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी वहां के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मिली है. इस घटना को अंजाम देने में छह से सात की संख्या में लोग वहां पहुंचें और जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर वहां से चले गए. फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची है.
घटना को अंजाम देने में हो सकता है नक्सली संगठनों का हाथ
संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि इस बड़ी घटना को अंजाम देने में किसी नक्सली संगठनों का हाथ हो सकता है. ठेका कंपनी के मुंशी राय ने इसे लेकर लेवी आदि के मांगे जाने के मामले से इनकार किया है. घटना को पीएलएफआई से जोड़ कर देखा जा रहा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोग पीएलएफआई से भी जोड़कर इस घटना को देख रहे हैं. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. उसके बावजूद भी अब तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है. फिलहाल लोगों में इस घटना के बाद दहशत है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
Recent Comments