रांची(RANCHI): छवि रंजन की कुछ दिन पहले तक तूती बोला करती थी. बिरसा मुंडा कारागार में जब छापेमारी के लिए पहुंचते थे तो जेल अधीक्षक से लेकर एक सिपाही भी सहम जाता था. जेल में छापेमारी के दौरान जेल में बंद कैदी डर से अपनी सेल में जा बैठते थे. लेकिन आज छवि रंजन एक कैदी की तरह जेल पहुंचे. ED की टीम जैसे ही छवि रंजन को कोर्ट से जेल लेकर पहुंची तो उनकी निगाह झुकी हुई दिखी. शायद छवि रंजन सोच रहे होंगे की आखिर क्या हो गया. कुछ दिन पहले तक तो सब ठीक था.

छवि रंजन जब रांची के DC थे तब इनकी तूती बोला करती थी. बिना अनुमति के कोई छवि रंजन से मिल नहीं सकता था. लेकिन छवि रंजन अब एक कैदी के तरह होटवार पहुंच गए है. अब निलंबित आईएएस छवि रंजन की रात जेल में बीतेगी. छवि रंजन को VIP शेल में रखा गया है. यहां सुरक्षा चाक चौबंद है. जेल के कैंटीन में बनी दाल रोटी और सब्जी रात को छवि रंजन को दिया जाएगा.

दरअसल छवि रंजन जमीन घोटाले मामले में मुख्य आरोपी है.ED ने छवि रंजन को चार मई को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेकर 10 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है.पूछताछ पूरी होने के बाद मंगलवार को छवि रंजन को ED की विशेष अदालत में पेश किया गया. कोर्ट से छवि रंजन को 25 मई तक के लिए न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया.