पलामू (PALAMU) : हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंसा गांव निवासी विनय कुमार चंद्रवंशी को बीती रात तीन लुटेरों ने बलेड से गला काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बारे में घायल विनय कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि रविवार की देर रात वह अपने कार से एक रिश्तेदार को मेदिनीनगर सेवा सदन में भर्ती कराने आए थे. रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती करवा कर वह कार से अपने घर पंसा वापस जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास तीन अज्ञात लुटेरों ने उनकी गाड़ी रुकवाने कि कोशिश की. जब विनय कुमार चंद्रवंशी ने कार रोकी तो उन लोगों ने कहा कि हम जहां कहते हैं वहां चलो. हालांकि विनय चंद्रवंशी ने लुटेरों को कहा कि हम नहीं जाएंगे, जिसपर लुटेरों ने विनय चंद्रवंशी के हाथ पर ब्लेड मार दिया. हाथ में ब्लड लगने के बाद विनय चंद्रवंशी डर गया और लुटेरों की बात मान ली. इसके बाद लुटेरे उसे पाटन थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव लेकर गए, जहां उन लुटेरों ने विनय कुमार चंद्रवंशी को कार से उतार कर उसके गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया. साथ ही उसके पास से मोबाइल और पैसे लूट लिए. इसके बाद लुटेरे विनय कुमार चंद्रवंशी को कार में बंद कर वहां से फरार हो गए.
वहीं सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में कार में पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने विनय कुमार चंद्रवंशी को कार से बाहर निकाला और उसे थाना जाने की सलाह दी. उसके बाद विनय कुमार चंद्रवंशी नजदीकी थाना किशनपुर ओपी गया, वहां उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया. इसके बाद किशनपुर ओपी पुलिस के द्वारा घायल विनय कुमार चंद्रवंशी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. यहाँ इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद से पुलिस संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है.
Recent Comments