टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज हम आपको एक बहुत ही अजीबोगरीब मामले के बारे में बताने वाले है.जहां एक सांप ने जब युवक को काटा तो युवक के साथ सांप की भी मौत हो गई.ये मामला कहां का है और क्या है चलिए हम आपको विस्तार में बताते है.

बरसात के दिन में इस लिए संभल कर रहने की दी जाती है सलाह

बरसात के दिनों में सांप बिच्छू का खतरा बढ़ जाता है जहां ये बिल में पानी भर जाने की वजह से बाहर निकलते हैं और लोगों के घर और सामानों के अंदर जाकर छुप जाते है और लोगों को इसका अंदाज़ा भी नहीं होता है जिसका परिणाम होता है कि कई बार सांप के काटने पर लोगों को पता भी नहीं चलता और उनकी मौत हो जाती है.इसलिए लोगों को बरसात के दिन में जूता आदि पहनने से पहले उसको झाड़कर खोलकर देखने की सलाह दी जाती है नहीं तो साँप बिच्छू इसमे छुपे होते है और आपको अपना शिकार बना लेते है.एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां जूते में छुपे सांप ने युवक को काट लिया और युवक को उसके बारे में भनक भी नहीं लगी.

युवक को परेशान करने के लिए खुद भी मर गया सांप

आपको बताये कि ये पूरा मामला बेंगलुरु का है जहां एक युवक को जब सांप ने काटा तो उसको इसकी कोई भनक नहीं लगी और अंत में कुछ ऐसा हुआ जो लोगों के लिए हैरान कर देने वाला था.जहां युवक की मौत तो हुई ही वही सांप की भी मौत हो गई.कैसे ये काफी दिलचस्प है.बताया जाता है कि युवक किसी जूस की दुकान पर गया था और वहां जूता पहनकर अपने घर आया इस दौरान उसके जूते में छुपे सांप ने काट लिया वही युवक की पैर से दबकर जूते के अंदर ही सांप भी मर गया.

मारे गए सांप को देख कर हैरान रह गए परिजन

जब युवक घर आया तो सुस्ती महसूस हुई और वह सीधा अपने कमरे में जाकर सो गया. परिवार वाले तब हैरान हो गए जब उसके जूते के अंदर मरा हुआ सांप देखा. वह दौड़कर युवक के कमरे में गए तो देखा कि युवक तड़प रहा है और उसके मुंह से झांग भी निकल चुका है.आनन फानन में परिवार वाले उसको अस्पताल लेकर पहुंचें जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

समय पर इलाज नहीं होने पर चली गई युवक की जान

परिवार वालों के मुताबिक युवक का एक्सीडेंट कुछ साल पहले हुआ था जिसके बाद उसका एक पैर पूरी तरह से सुन्न हो चुका था यानि उसमे काटने या चोट लगने पर भी कुछ महसूस नहीं होता था यही वजह रही कि जब साँप ने काटा तो कुछ भी अनुभव नहीं हुआ और समय रहते उपचार नहीं लेने की वजह से युवक की जान चली गई.