गिरिडीह (GIRIDIH) : सोनबाद स्थित देवघर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सुबह ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह दोनों पक्षों के बीच पहले मारपीट की घटना हुई. इसके बाद एक पक्ष ने सड़क जाम कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई.

प्रथम पक्ष संकर तुरी का कहना है कि विवादित जमीन उनके दादा-परदादा के नाम पर दर्ज है और उसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका घर भी बना हुआ है. वहीं, दूसरे पक्ष चंदा देवी का दावा है कि उक्त जमीन पर उनका प्लांट लंबे समय से स्थापित है.

विवाद सड़क तक पहुंचने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास कर रही है. प्रशासनिक स्तर पर मामले को सुलझाने की कवायद जारी है.

रिपोर्ट-दिनेश रजक