टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कल तक जहां झारखंड के लोग चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे थे. तो वहीं 22 अप्रैल को दोपहर में हुई बारिश से रांची सहित कई जिलों का मौसम खुशमिजाज हो गया है.और मौसम के ठंडा होते ही लोगों के कलेजे को ठंडक पहुंची है. कल हुई बारिश की वजह से मौसम एकदम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से पूरी तरह से राहत मिल गई है. वहीं आज रविवार 23 अप्रैल को धूप ना के बराबर है. और तेज ठंडी हवाएं चल रही है. जिसकी वजह से लोगों को सुकून मिल रहा है.

मौसम में हुए बदलाव से रांची का मौसम हुआ सुहाना

रात को भी लोग बिना एसी के प्राकृतिक हवाओं के जरिए एसी का मजा लिया. और सुकून की नींद सोयें. मौसम में हुए बदलाव से लोगों को बड़ी राहत मिली है. एक तरफ लोग जहां कड़ी धूप, लू की गर्म हवा और बेरहम गर्मी से परेशान थे. वही इंद्रदेव की कृपा से लोग सुकून की सांस ले रहे हैं.

पूरा देश अभी भी प्रचंड गर्मी से झुलस रहा है

भले ही झारखंड के लोगों को बारिश की वजह से ठंडक पहुंची है. और प्रचंड गर्मी की मार से राहत मिली हो. लेकिन पूरा देश आज भी तपती धूप और प्रचंड गर्मी से झुलस रहा है. लोग चिलचिलाती धूप में मारे-मारे फिर रहे हैं. लू वाली गर्म हवा लोगों को सता रही हैं. वहीं तेज गर्मी और ऊपर से लाईट कट से लोग परेशान हैं. देश के तमाम राज्य के लोग गर्मी से त्राहिमाम कर रहे हैं. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. उस पर से लू की हवा तो अलग से आफत बनकर बह रही है जिसकी वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

लू के थपेड़ों से जीना मुहाल

जरूरी कामों के लिए लोगों को मजबूरन घर से बाहर निकलना ही पड़ रहा है. जिसकी वजह से लोगों का बुरा हाल है. लोग हाय, गर्मी हाय गर्मी करके परेशान हैं. लेकिन सूर्य भगवान अपनी तपिश को कम करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. और लोगों पर अपने तेज किरणों से प्रहार कर रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों का जीना तक दूभर हो गया है.

रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी