रांची(RANCHI): कांग्रेस आगामी चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई है. झारखंड में कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी विंग का विस्तार किया जा रहा है. बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में लगातार काम किया जा रहा है. चाहे वह प्रदेश कमिटी हो या नगर सभी कमिटी के विस्तार किया गया है. इस कमिटी में 120 लोगों को शामिल किया गया है. कमिटी में राज्य स्तरीय कई नेता भी शामिल है. महानगर कमिटी के विस्तार की जानकारी महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दिया.

महानगर में संगठन बेहतर काम कर रहा है

महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि उन्हें संगठन में जो जिम्मेदारी मिली उसे पूरी तरह से पालन करने की कोशिश कर रहे है. महानगर में संगठन बेहतर काम कर रहा है. इसे देखते हुए लोग कांग्रेस की ओर आगे बढ़ रहे है. महानगर कांग्रेस हर दिन कोई ना कोई कार्यक्रम कर संगठन को धार देने के लिए काम कर रहे है. कांग्रेस पार्टी में अब ऊपर से नीचे तक संगठन को धार देने का काम किया जा रहा है. 2024 के चुनाव में कांग्रेस महानगर में सबसे मजबूत रहेगी.

देश में बेटियां सुरक्षित नहीं है, जवान शहीद हो रहे है, महंगाई बढ़ रही है

बूथ स्तर से लेकर देश के मुद्दे को पूरी ताकत के साथ उठाने का काम कांग्रेस करेगी. देश में सबसे गंभीर मामला अभी अडानी का है. लेकिन प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे है. जब इस मामले में राहुल गांधी ने सदन में सवाल खड़ा किया. तो उनके खिलाफ CBI और ED भेजा जब इससे बात नहीं बनी .तो इनकी सदस्यता खत्म कर दी गई. गांधी परिवार पहले गोरों को देश से भगाया है. अब इन चोरों को भगाने का काम करेंगे. वही पीएम पर गमला करते हुए कुमार राजा ने उन्हे राक्षस कह दिया. और कहा कि देश में बेटियां सुरक्षित नहीं है, जवान शहीद हो रहे है, महंगाई बढ़ रही है. इसे राक्षस नहीं तो और क्या बोला जाएगा.