पटना(PATNA):जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस और उनकी माई-बहन योजना पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को 2500 देने का वादा कर भ्रम फैला रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है.नीरज कुमार ने कांग्रेस की 'गृह लक्ष्मी योजना' और कर्नाटक मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि लालू यादव के शासन में बेटियां कहती थी.अगले जन्म में बेटी न बनूं. नीतीश कुमार के राज में बेटियां कहती है,अगले जन्म में भी बेटी ही बनूं.

महिलाओं को भ्रमित कर रही है कांग्रेस

नीरज कुमार ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने 'निश्चय योजना' शुरू की, तब कांग्रेस ने गारंटी की नकल की.कांग्रेस की महिला योजनाएं सिर्फ झूठ का पुलिंदा है.कर्नाटक में कांग्रेस ने वादा किया कि हर महिला को 2000 देंगे, लेकिन शर्त जोड़ दी.केवल वहीं घर जिसकी मुखिया महिला होगी, उसी को मिलेगा पैसा, और अब झूठ बोल रही हैं कि 1 करोड़ महिलाओं को पैसा मिल रहा है.

बिहार की महिलाएं पैसे की लालच में नहीं आनेवाली है

कर्नाटक में 19,65,022 घरों में महिला मुखिया है,लेकिन कांग्रेस दावा कर रही है कि 1 करोड़ महिलाओं को 2000 मिल रहे है, जो सरासर झूठ है.कर्नाटक सरकार ने बजट में जो पैसा दलित-आदिवासी कल्याण के लिए तय किया था, उसे डाइवर्ट कर गृह लक्ष्मी योजना में डाल दिया.ये महिलाओं के हक को नहीं, बल्कि उनके साथ छलावा कर रहे है.बिहार की महिलाएं समझदार है.2500 के झूठे वादे में नहीं आने वाली. लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने सबसे ज्यादा समर्थन जेडीयू और एनडीए को दिया.यही कांग्रेस की बौखलाहट का कारण है.