जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का सौवां एपिसोड आज पूरा हुआ. जिसको भव्य बनाने के लिए बीजेपी की ओर से देश भर में व्यवस्था की गई था. ताकि हर कोई पीएम के मन की बात को सुन सके. पूर्वी सिंहभूम जिले में भी 400 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना गया. पूरे जिले में लगभग 5 बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जमशेदपुर के बिरसा मुंडा टाउन हॉल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने पार्टी के कार्यकर्ताओ और जमशेदपुरवासियों के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना.

कार्यक्रम के माध्यम से पीएम लोगों के घर तक पहुंचे

मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को मोदी जी ने भारत में अनोखे कार्यक्रम मन की बात की शुरुआत रेडियो से की थी. जिसके माध्यम से वे जनता से जुड़े. और देश की सेवा में समर्पित लोगों को सामने लाने का काम किया. स्वच्छता कार्यक्रम, वैश्विक कोराना में करोड़ों लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना, हर घर तिरंगा, आत्मनिर्भर भारत जैसे कई मुद्दो पर कार्यक्रम में लोगों से बात की.

पूरे देश में इसको लेकर उत्साह का माहौल

जिस प्रकार कोरोना वैक्सीन का भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उसी तरह आज प्रधानमंत्री जी के सौवां एपिसोड मन की बात ने विश्व रिकॉर्ड बनाया. आज के मन की बात को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. और केवल भारतीय जनता पार्टी नहीं देशवासियों ने मन की बात को सुना.