गिरीडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैनपुर पंचायत के तूईओ के रहनेवाले. केशव महतो के 28 वर्षीय पुत्र लालचंद महतो की दुबई दुबई में बिल्डिंग से गिरने से बुधवार शाम को मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही यहां रह रहे उनके स्वजनों में कोहराम मच गया है. सूचना मिलने पर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली अली मृतक के घर पहुंचकर स्वजनों का ढाढ़स बंधाया. मृतक लालचंद महतो अपने पीछे पत्नी जयंती देवी, पिता केशव महतो और माता कौशल्या देवी को छोड़ गया.
प्रवासी मजदूरों की मौत नहीं कोई नई बात
सिकन्दर अली ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की मौत का यह इकलौता मामला नहीं है. आए दिन देश के दूसरे राज्यों समेत विदेशों में काम के दौरान बगोदर प्रखंड के प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले सामने आते रहे हैं. बता दें कि गिरिडीह, बोकारो हजारीबाग जिले के काफी युवा रोजी-रोटी के लिए विदेश समेत देश के दूसरे राज्यों, महानगरों में पलायन करते हैं. वहां राेजगार कर अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं. इसी दौरान कई मजदूरों की मौत हो जाती है इसलिए सरकार को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में पहल करने की जरूरत हैं ताकि पलायन रोका जा सके.
रिपोर्ट : दिनेश रजक

Recent Comments