रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाला मामले में ED की जांच तेज हो गई है. रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को ED ने समन भेज कर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया है. 13 अप्रैल को छवि रंजन और उनसे जुड़े 22 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. जिसके बाद एक राजस्व कर्मचारी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इस छापेमारी में कई अहम दस्तावेज ईडी को मिले थे. गिरफ्तार सभी आरोपियों को ED चार दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ की कड़ी को जोड़ने के लिए छवि रंजन को बुलाया गया है.

बता दे कि रांची में बड़े पैमाने पर जमीन की हेरा फेरी की गई है. जमीन का फर्जी तरीके से अवैध दस्तावेज के द्वारा बिक्री का खेल जारी था. इसमें अधिकारी और माफियाओं ने मिलकर सेना की 4.5एकड़ जमीन को बेच दिया था. इस मामले में बरियातू थाना में एक केस दर्ज कराया गया था. इसी केस को आधार मान कर ईडी जांच कर रही है.

13 अप्रैल को रांची के पूर्व उपायुक्त के सरकारी आवास के अलावा इनके पति और इनसे जुड़े जमीन माफिया और अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी ने लंबी छापेमारी किया था. इस छापेमारी में राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के ठिकानों से फर्जी जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किया था. इसके बाद राजस्व कर्मचारी सहित छः जमीन माफिया को 14 तारीख को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद ईडी कोर्ट से चार दिनों की रिमांड पर लेकर सभी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई सुराग ईडी को मिले है. उसी आधार पर अब पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को समन भेजा गया है.