TNP DESK- बंगाल में 2026 में चुनाव है.  भाजपा ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ राजनीतिक हमले कर रही है.  ममता बनर्जी भी उसका जवाब दे रही है.  चुनाव के पहले ही बंगाल का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया है.  इधर, तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों के बीच चल रहे विवाद के बाद ममता बनर्जी के कान खड़े हो गए हैं और पार्टी के संगठन पर उन्होंने ध्यान केंद्रित कर दिया है.  महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच विवाद  से पार्टी की किरकिरी तो हो ही रही है ,लेकिन ममता बनर्जी पर आरोप भी लग रहे हैं कि वह शिकायत के बावजूद महुआ मोइत्रा को कुछ नहीं करती.  इस वजह से भी विवाद बढ़ गया है.  तृणमूल कांग्रेस में  आंतरिक कलह  सतह पर आ गया है. 

तृणमूल के दो सांसदों के बीच तलवारे खींच गई है 
 
सांसद महुआ मोइत्रा और लोकसभा में तृणमूल  के सचेतक सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तलवार खींच गई है. मामला सचेतक पद से इस्तीफे तक पहुंव गया है. दोनों एक दूसरे पर तल्ख टिप्पणियां कर रहे है.  बात अमर्यादित   शब्दों तक पहुंच गई है.  सांसद कल्याण बनर्जी का आरोप है कि सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए  उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है.  आंतरिक कलह  सामने आने के बाद ममता बनर्जी सजग हो गई है.  ममता बनर्जी ने एक वर्चुअल बैठक कर पार्टी की संसदीय समिति में खराब समन्वय पर नाराजगी जाहिर की है.  बैठक में तृणमूल  सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा में मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया है.  तेवर भी तीखे है.  उन्होंने कहा है कि संसद में कम उपस्थिति और  अनुशासनहीनता के लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. 

महुआ मोइत्रा के साथ कल्याण बनर्जी का टकराव  चल रहा है 

 एक साथी संसद द्वारा किए गए अपमान पर पार्टी की चुप्पी  से भी मैं आहत हूं, बता दे कि  हाल ही में कृष्ण नगर की सांसद  महुआ मोइत्रा के साथ कल्याण बनर्जी का टकराव  हुआ था.  माना जा रहा है कि मौजूदा विवाद के बाद पार्टी संगठन पर ध्यान देगी.  इधर, ममता बनर्जी ने सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के स्वस्थ होने तक लोकसभा में सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का नेता बनाया है.  उन्होंने बताया  है कि मैंने आज सभी सांसदों की वर्चुअल बैठक बुलाई.  हमारे लोकसभा नेता सुदीप  बंदोपाध्याय अस्वस्थ हैं और उनका इलाज चल रहा है.  इसलिए सांसदों ने सर्वसम्मति से अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौपी  है.  हम सुदीप दा  के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो