देवघर(DEVGHAR): कांग्रेस की ओर से पूरे देश सहित झारखंड में बीजेपी के खिलाफ ‘जय भारत सत्याग्रह यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है. इन दिन कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय झारखंड के दौरे पर हैं. इस दौरान 9 अप्रैल को देवघर जिले के स्थानीय आरएन बोस लाइब्रेरी में ‘जय भारत सत्याग्रह यात्रा’ की सफलता को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. जिसमे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय, मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई विधायक सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीजेपी पर जमकर बरसे अविनाश पांडेय

जिसमें अविनाश पांडेय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जब से बीजेपी की सरकार आई है. तब से संविधान, लोकतंत्र और संसद की गरिमा दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है. बीजेपी पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूरी तरह से डरी हुई है. जिसकी वजह से इनके पीछे शुरू से लगी है. हाल में ही भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी ने संपन्न किया गया हैं. जिसका जबरदस्त समर्थन देशभर में मिला है. वही बीजेपी के इशारे पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई. देश का लोकतंत्र, संसद और संविधान खतरे में है.