घाटशिला (GHATSHILA): घाटशिला उपचुनाव में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और JLKM के बीच त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिल सकती है. तीनों पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है. कुल 14 उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
घाटशिला विधानसभा का यह उपचुनाव अब पूरे झारखंड की सियासत का केंद्र बन गया है. पहले जहां मुकाबला सिर्फ झामुमो और बीजेपी के बीच माना जा रहा था, वहीं JLKM प्रत्याशी के मैदान में उतरने से यह मुकाबला अब तीन कोनों वाला बन गया है. तीनों दलों के उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं और अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
JLKM के प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने झामुमो और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के उम्मीदवार "सोने के चम्मच लेकर" राजनीति में आए हैं और जनता से कोई जुड़ाव नहीं रखते. उनका दावा है कि घाटशिला की जनता JLKM के साथ है और कुर्मी तथा आदिवासी समाज मिलकर उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे.
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वे इस चुनाव में राज्य सरकार की छह साल की विफलताओं के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा कि धर्म परिवर्तन, बांग्लादेशी घुसपैठ और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जनता इस बार जवाब देगी. पार्टी ने JLKM को झामुमो की "बी टीम" करार देते हुए कहा कि उसे सिर्फ वोट काटने के लिए मैदान में उतारा गया है.
दूसरी ओर, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तीन-कोनिया मुकाबले की बात को खारिज करते हुए दावा किया कि घाटशिला की जनता पूरी तरह झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के साथ है. झामुमो नेताओं ने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन की तरह उनके बेटे सोमेश सोरेन भी जनता का विश्वास जीतेंगे. झामुमो ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी धनबल का प्रयोग कर निर्दलीय उम्मीदवारों और JLKM प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार रही है ताकि वोटों का बंटवारा हो सके.
गौरतलब है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के स्वर्गीय रामदास सोरेन ने 22,446 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
उस समय के परिणाम इस प्रकार थे:
1. स्वर्गीय रामदास सोरेन (JMM) – 98,356 वोट (+22,446)
2. बाबूलाल सोरेन (BJP) – 75,910 वोट (-22,446)
3. रामदास मुर्मू (JLKM) – 8,092 वोट (-90,264)
वहीं 2025 के उपचुनाव में प्रमुख उम्मीदवार हैं:
1. सोमेश सोरेन – झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
2. बाबूलाल सोरेन – भारतीय जनता पार्टी (BJP)
3. रामदास मुर्मू – JLKM
4. अन्य 11 उम्मीदवार
अब देखना यह होगा कि 2,58,000 से अधिक मतदाता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा

Recent Comments