गिरिडीह:- बगोदर के जीटी रोड औरा के पास एक खड़े बस पर पीछे से तेज रफ्तार मछली लदा पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे मछ्ली वैन के चालक की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बस मालिक शमशेर अंसारी भी घायल हो गए. बताया जाता है कि जीटी रोड औरा के पास कादरी नामक बस खराब हो गया था, बस मालिक शमशेर अंसारी बस की जांच कर रहा था इसी दरमियान तेज रफ्तार मछली लदा पिकअप पीछे से बस में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण पिकअप वैन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वही बस मालिक शमशेर अंसारी भी इसके चपेट में आ गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप से चालक को किसी तरह बाहर निकाला तो वही घायल बस मालिक को बगोदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात बाहर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि पिकअप चालक आसनसोल से मछली लोड कर बगोदर सरिया आ रहा था. इसी दरमिया महतो होटल के पीछे यह घटना हुई. फिलहाल पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. वही पिकअप वैन के चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.पिकअप वाहन चालक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के मोकामा निवासी वजीर अंसारी के रूप में हुई है जो सरिया के एक मछली सप्लायर के लिए काम किया करता था.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक गिरिडीह
Recent Comments