Tnp desk: टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली के लिए 1529 पदों पर वैकेंसी निकली है. ये पद सिपाही (जनरल ड्यूटी), सिपाही (क्लर्क), और सिपाही ट्रेड्समैन के लिए हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 से शुरू होगी और 14 दिसंबर 2025 तक चलेगी.

जरूरी योग्यता 

सिपाही (जनरल ड्यूटी) के लिए 10वीं पास न्यूनतम 45% अंकों के साथ

सिपाही (क्लर्क): 12वीं पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ

सिपाही ट्रेड्समैन: 8वीं और 10वीं पास

आयु सीमा:

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. 

आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट territorialarmy.in पर जाएं.

आवेदन ऑफलाइन मोड में होगा. 

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए जमा करें.