टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारा देश धीरे-धीरे डिजिटल हो रहा है, पेमेंट की बात हो या फिर किसी भी सरकारी योजना की हर जगह डिजिटल काम किया जा रहा है.वही राशन कार्ड में पारदर्शिता लाने के लिए इसका भी डिजिटलाइजेशन कर दिया गया है यानी अब आपको हर जगह राशन कार्ड लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी.अब आप अपने फोन से ही राशन कार्ड को पूरी तरह से ऑपरेट कर सकते है.
फर्जीवाड़े में आएगी कमी
जिस तरीके से राशन कार्ड में लगातार फर्जीवाड़े का मामला सामने आ रहा है उसको देखते हुए सरकार की ओर से इसे डिजिटल कर दिया है यानी मेरा राशन 2.0 App अब आप अपने फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है यानी अब राशन लेना और ट्रांजेक्शन अपडेट करने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है, अब आप घर बैठे इसे अपने फोन से पूरी तरह से ऑपरेट कर सकते है.
पढे क्या है मेरा राशन 2.0 ?
मेरा राशन 2.0 आसानी से काम करेगा.अगर आप अपने शहर से बाहर हैं और राशन नहीं उठा सकते है तो आप जिस शहर में भी उस वक्त मौजूद रहेंगे वहां के सरकारी दुकान जाकर ऐप की मदद से राशन उठा सकते है. यह ऐप पूरे देश में काम करेगा.आपको बताएं कि ये ऐप आपके फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड को रियल टाइम में अपडेट कर देता है.जिसकी वजह से देश के किसी भी शहर या कस्बे में जाकर आप अपने हक का राशन उठा सकते है.
देश में कहीं भी उठा सकते हैं राशन
आपको बताये कि इस ऐप की वजह से राशन लेने में अब और पारदर्शिता रहेगी क्योंकि इस पर आपको आपके राशन कार्ड से जूडी हर जानकारी मिलेगी, जिससे आप पहले अंजान रहते थे,आपने कितने बजे राशन उठाया, किस दुकान से राशन उठाया, कितना उठाया, सभी की जानकारी आपके फोन पर अपडेट हो जाएगी.क्योंकि आपके राशन कार्ड से जुड़े हर लेन-देन का रिकॉर्ड, आपके ऐप पर अपडेट होता रहता है.
ये है ऐप को ऑपरेट करने का तरीका
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके बस फोन में अब मेरा राशन 2.0 डाउनलोड करना है और और इसमे अपना आधार नंबर या राशन नंबर डालकर इसे लॉगिन कर लेना है.इस ऐप की खास बात है कि अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि पहले राशन कार्ड में किसी नया सदस्य का नाम जोड़ने के लिए काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इस ऐप के जरिए आप घर बैठे अपने फोन से ही सारा कुछ अपडेट कर सकते है.यानी मोबाइल नंबर अपडेट करना हो या कुछ और बदलाव करना हो आप अपने आप ही ऐसा कर सकते है.
देश के किसी भी कोने में सरकारी दुकान का लगा सकते हैं पता
अगर आप अपने शहर से बाहर हैं और आपको वहां सरकारी राशन दुकानों की कोई जानकारी नहीं है तो App आपकी मदद करेगा.आपको किसी से भी पूछने की जरुरत नहीं है App के माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि अगल बगल कोई सरकारी राशन की दुकान है या नहीं और जाकर अपने हक का राशन उठा सकते है.
हर जरूरी नोटिफिकेशन आपके फोन पर आएगा
वही आपको राशन कार्ड से जुड़ी हर जानकारी आपको समय पर मिल जाएगी, क्योंकि Appमें आपको नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जिसमें कुछ भी जरूरी जानकारी समय पर आपको मिल जाएगी.
Recent Comments