रांची(RANCHI) - झारखंड इन दिनों तप रहा है. सूरज आसमान से आग के गोले बरसा रहे हैं. बेतहाशा गर्मी और चिलचिलाती धूप से झारखंड के अधिकांश शहर तप रहे हैं. मंगलवार को लोगों ने लू झेला. दिन क्या रात में भी गर्मी के कारण लोगों का सोना मुहाल हो गया है. झारखंड के कई शहर हीट वेव की चपेट में है.
मंगलवार को सबसे अधिक तापमान संथाल परगना के गोड्डा जिले का रहा
अब हम आपको मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़े बता रहे हैं. मंगलवार को सबसे अधिक तापमान संथाल परगना के गोड्डा जिले में दर्ज किया गया.यहां का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यहां का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
सोमवार की तुलना में 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज
मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड के 14 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहा. बोकारो, चतरा, देवघर,गिरिडीह,खूंटी, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. रांची का मंगलवार दिन का तापमान 40.2 डिग्री रहा. सोमवार की तुलना में 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया. जमशेदपुर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस और डाल्टनगंज में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गोड्डा के अलावा देवघर और पाकुड़ में पारा 44 डिग्री के पार रहा. उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बेतहाशा गर्मी के कारण स्कूलों के समय में अगले 25 अप्रैल तक के लिए बदलाव किया है. हीटवेव और चिलचिलाती धूप की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं.
Recent Comments