धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुधवार को कमलपुर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. मिश्रा ट्रेवल्स की यात्री बस और एक ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का केबिन अलग होकर सड़क किनारे जा गिरा, जबकि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार कई यात्री भी जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह दुर्घटना तेज रफ्तार और ओवरटेक करने के दौरान हुई. टक्कर के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
घटना की सूचना मिलते ही टुंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क पर बिखरे मलबे को हटवाकर यातायात को सुचारु किया. हादसे के कारण कुछ समय के लिए गोविंदपुर–गिरिडीह मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments