धनबाद(DHANBAD): धनबाद में डेरा डालकर तीन जिलों की पुलिस के नाक में दम करने वाला यह बड़ा गैंग आखिरकार पुलिस के पकड़ में आ  ही गया. बिहार ,यूपी में भी इस गैंग की धमक थी.   इस गैंग के लोग बिहार के कुख्यात कोढ़ा  गैंग से जुड़े बताए गए है.  बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के अपराधी कुख्यात हो चुके है.  पिछले दिनों धनबाद के एसएसपी ने भी चेन छिनतई  की घटनाओं में इसी  गैंग के शामिल होने का संदेश व्यक्त किया था.  धनबाद में हाल के दिनों में चेन  छिनतई  की घटनाएं बढ़ गई है.  इस गैंग के लोग धनबाद के बरवाअड्डा  में डेरा डालकर धनबाद, बोकारो और गिरिडीह की पुलिस के लिए परेशानी पैदा किए हुए थे.  तीनों जिलों में अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. 

गिरिडीह पुलिस के कब्जे में आये है दो शातिर अपराधी 

 गिरिडीह पुलिस ने ऐसे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.  इस गैंग के दो गिरिडीह पुलिस के हाथ से बच निकले.  इनकी निशानदेही पर दो मोबाइल, बाइक, डिक्की तोड़ने वाला रॉड  समेत अन्य सामान पुलिस ने बरामद किए है.  छिनतई  के ₹25,000 भी बरामद किए गए है.  गिरिडीह पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों अपराधी और फरार दो अन्य अपराधी धनबाद के बरवाअड्डा  थाना क्षेत्र के कंचन टॉकीज के पास किराए के घर में रहते थे.  वहां से धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में बैंक के पास जाकर बैंक से पैसे निकाल कर घर जाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति या महिला अथवा मोटी रकम निकालने वाले लोगों की पहले रेकी  करते थे. 

बैंक की रेकी करते थे ,फिर देते थे घटनाओं को अंजाम 
 
फिर पीछा कर डिक्की  तोड़कर पैसा निकाल लेते थे या रुपयों  से भरा झोला छीनकर भाग जाते थे.  वारदात को अंजाम देने के बाद यह  लोग फिर  धनबाद लौट आते  थे. लंबे समय से कटिहार का कोढ़ा गैंग पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. धनबाद में तो एक ही दिन में छिनतई की तीन-चार घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस चौकस हुई.  कई लोगों से पूछताछ हुई, पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई तो छिनतई  की घटनाएं फिलहाल काबू में है.  यह गैंग बारी-बारी से जिलों को निशाना बनाता है.  कभी बोकारो जिले में अपराध करता है तो कभी गिरिडीह और फिर धनबाद इनके निशाने पर रहता  है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो