टीएनपी डेस्क(TNP DESK):व्हाट्सएप दुनिया भर में आज सबसे इस्तेमाल किये जाने वाला मैसेजिंग ऐप है.लोग इसके पर्सनल के साथ कमर्शियल या सोशल कॉन्टैक्ट के लिए भी करते हैं लेकिन कई बार किसी परेशानी की वजह से लोग एक दूसरे को ब्लॉक भी कर देते है, ऐसे में आप किसी को बार-बार मैसेज करते हैं तो मैसेज सीन नहीं होता या कॉल करने पर कॉल कनेक्ट नहीं होता होता है, तो ऐसे में पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर आपको किसी ने ब्लॉक तो नहीं कर दिया है.

जानने के लिए  इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

आज के आर्टिकल में हम आपको यहीं बतानेवाले हैं कि अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो फिर आप इसका पता कैसे लगा सकते है.वैसे तो व्हाट्सएप की ओर से कभी भी यह नहीं बताया जाता है किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं, क्योंकि यह यूजर प्राइवेसी के खिलाफ है लेकिन फिर भी कुछ ट्रिक ऐसे हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है.आज हम उसके बारे में बात करनेवाले है.

नहीं दिखेगी प्रोफाइल फोटो

वैसे तो व्हाट्सएप की ओर से सटीक जानकारी नहीं मिलती है,कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है लेकिन फिर भी कुछ संकेत ऐसे होते हैं जो या इशारा करते है कि आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है. इसको जाने का सबसे पहला ट्रिक यह है कि यदि आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो फिर आपको अगले की प्रोफाइल फोटो नहीं दिखेगी.हालांकी यह भी पूरी तरीके से सही नहीं हो सकता है क्योंकि कई बार लोग अपनी प्रोफाइल फोटो भी नहीं लगाते है, लेकिन लंबे समय तक किसी की प्रोफाईल फोटो ना दिखे तो ये संकेत है कि आपको ब्लॉक किया गया है.

ऑनलाईन स्टेटस दिखना हो जाता है बंद

 

दूसरा संकेत यह हो सकता है कि अगले कि आप लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस आपको नहीं दिखेगी.हालांकी यह भी जरूरी नहीं है कि यह ब्लॉक होने का संकेत है, क्योंकि व्हाट्सएप की ओर से कुछ सुविधा प्रोवाईड की गई है जिसमे यूजर्स प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर कई बार अपने लास्ट सीन को छुपा देते है, ताकि कोई भी व्यक्ति उनकी लास्ट सीन स्टेटस ना देख पाएं.

डबल टिक नहीं होता है मैसेज

वहीं आप मैसेज भेजकर भी पता लगा सकते है.अगर मैसेज बार-बार भेजने के बाद भी सिंगल पर टिक पर अटक जाए और डबल टिक ना हो तो यह भी इशारा हो सकता है कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है. हालांकी या भी पूरी तरीके से काम नहीं करता है, क्योंकि ऑफलाईन रहने की वडह से भी सिंगल टिक रहता है, लेकिन अगर बहुत लंबे समय तक आपका मैसेज नहीं देखा जा रहा है, तो तो फिर ये संभावना है कि आपको ब्लॉक किया गया है.

कॉल बार बार हो जाता है डिस्कनेक्ट

यदि आपको ब्लॉक होने की जानकारी चाहिए तो आपको उस व्यक्ति को वॉयस कॉल या वीडियो कॉल करना चाहिए, अगर कॉल बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहा है तो वह संभावना है कि आप ब्लॉक हो चुके है.यदि कोई आपको ब्लॉक करता है तो आपके स्क्रिन पर सिर्फ कॉलिंग लिखा होता है ना कि रिंग होती है.