रांची(RANCHI): झारखण्ड हाई कोर्ट में हर दिन दर्जनों मामले जमीन की दाखिल ख़ारिज या अन्य जमीन के विवाद में पहुंच रहे है.जिसपर कोर्ट में हर दिन सुनवाई हो रही है.एक और मामला गुरुवार को झारखण्ड हाई कोर्ट के 24 नंबर कोर्ट में लिस्टेड हुआ. जिसमें जमीन के मामले में बिना जाँच नोटिस करने का आरोप अंचल अधिकारी पर लगा है. इस मामले में कोर्ट ने सीओ को तलब किया. इस दौरान अंचल अधिकारी को जज ने जमकर फटकार लगाईं है. साथ जेल भेजने तक की चेतावनी दी है.

दरसल झारखण्ड में जमीन का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. हर दिन मार पीट और हत्या तक की वारदात सामने आती है. थाना से लेकर अंचल में सैकड़ों मामले लंबित है. ख़ास कर जब से जमीन ऑनलाइन इंट्री हुई इसके बाद से विवाद और बढ़ गया है. किसी की जमीन किसी और के नाम पर रजिस्टर 2 में दिख रहा है. जिसे सुधारने के बजाय अंचल में भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर दिया गया. जिसमें हर दिन रकम वसूली के कई मामले सामने आते है.

अब हाई कोर्ट में हर दिन दर्जनों जमीन के मामले लिस्टेड हो कर सुनवाई हो रही है. जिस जमीन विवाद में जब दस्तावेज और कानून के बारे में अधिकारी से जज पूछ रहे है उनके पास कोई जवाब नहीं है. एक ऐसे ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जज के सामने पेश होने के बाद जो फटकार सीओ साहब को लगी. उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है, और सभी लोग इसे देख रहे है कि अंचल दफ्तर में बैठ कर किस तरह से जमीन का खेल अधिकारी खेल रहे है.