जमशेदपुर (JAMSHEDPUR):जमशेदपुर शहर के लोगों को अब अपराधियों से नहीं, बल्कि शहर में घूम रहे आवारा सांडों से डर लगता है.पूरे शहर में खुलेआम सांड घूमते रहते है.जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है.सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को हो रही है.बच्चे स्कूल आने-जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बस या वैन का इंतजार करते हैं.और आवारा सांड उन्हे घायल कर देते है.जिसके डर से परिजन बच्चों को अकेले बाहर जाने देने से भी खौफ खा रहे हैं.एक महीने के अंदर शहर में आवारा साड़ के हमले से 2 लोगों को मौत हो चुकी है. तो वहीं 12 लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
एक महीने के अंदर आवारा सांड के हमले से 2 मौत. 12 लोगों गंभीर रूप से घायल.
ये बात जानकर हैरानी होगी की एक महीने के अंदर आवारा सांड के हमले से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं 12 लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं.जिसके बाद शहर में अवारा सांड के खौफ से लोग घर से बाहर निकलने से भी हिचकिचा रहे हैं. इसके साथ ही बच्चे स्कूल जाने में डरते हैं. क्योंकि शहर के हर चौक चौराहों पर मौत बन कर साड़ खड़े हैं.कड़ी धूप की वजह से सांड पूरी तरह से आक्रोशित हो गए हैं. और आए दिन शहर के लोगों पर हमला कर रहते है.इसके साथ ही आए दिन सांडों की लड़ाई में कई वाहन क्षतिग्रस्त होते है. और लोगों को उसका नुकसान झेलना पड़ता है.आलम ये है कि शहर के लोग हाथों में डंडे और पानी लेकर बाहर निकलने को मजबूर है.
सांडों के कहर से परेशान लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं.
आपको बताये कि टेल्को मंडल क्षेत्र के लोग तो घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं. जहां 10 दिनों से एक सांड का घर से बाहर निकलते ही लोगों पर हमला कर देता है.और अब तक 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर चुका है.इतना ही नहीं लोगों के घर को भी नुकसान पहुंचाया है. लोग दिन में पानी और हाथों में डंडे लेकर बाहर निकलने को मजबूर है. तो वहीं दूसरी तरफ शाम होते ही मशाल जलाकर लोग उस सांड के आतंक से बचते नजर आते हैं.लोगों का कहना है कि बच्चों को स्कूल ले जाना और ले आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.शहर में जहां आवारा पशुओं के चलते लगातार लोगों की जान जा रही है और आए दिन लोग घायल हो रहे हैं.लेकिन प्रशासन को इससे कोई लेना देना ही नहीं है.
लोगों को परेशानी में छोड़कर गहरी नींद सो रहा प्रशासन.
जमशेदपुर शहर के लोगों को परेशानी में छोड़कर जमशेदपुर प्रशासन गहरी नींद सो रहा है.एस मामले पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार का कहना है कि प्रशासन की ओर से इस परेशानी से लोगों को जल्द निजात दिलाया जाएगा. और फोन आते ही एक उचित व्यवस्था की जाएगी.हाल में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है.विषय को गंभीरता से लिया गया.आवारा जानवर और आवारा सांड को रखने का इंतजाम जल्द किया जयेगा.
Recent Comments