रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सरकार के विरोध में भाजपा रांची में महा जुटान करने में लगी है.पूरे राज्य से भाजपा कार्यकर्ता रांची पहुँच रहे है. 11 तारीख को सचिवालय घेराव कर हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा अपना आक्रोश दर्ज करायेगी. लेकिन इससे पहले बयानबाजी तेज है. कांग्रेस के चर्चित विधायक इरफान अंसारी ने विवादित बयान दे दिया है.इस बयान में इरफान अंसारी ने कहा कि घेराव करने जा रहे नेताओं के लिए लाठी और डंडे तैयार है. वहीं इस बयान का पलटवार करते हुए भाजपा नेत्री पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार में बैठे लोग भीड़ देख कर अभी से घबरा गए है.ऐसे बयान इन्हे खुद महंगा पड़ेगा.   

गोली चलेगी तो आम आदमी मरेगा नेता नहीं

बता दे कि इरफान अंसारी पत्रकारों से बात कर रहे थे.इस दौरान सचिवालय घेराओ कार्यक्रम पर कहा कि झारखंड में बच्चों को भाजपा बर्गालाने का काम कर रही है.दो दी हजार रुपया का लालच देकर सभी को रांची ले जाया जा रहा है.ट्रेन बुक किया गया है. अगर इतना ही इनके बारे में भाजपा सोचती है तो फ्लाइट से कार्यकर्ताओं को ले कर जाए. गरीब बच्चे कम से काम हवाई जहाज की यात्रा कर लेंगे.इरफान अंसारी इतना पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि घेराव करने भाजपा के नेता जाएंगे तो उनके स्वागत में लाठी डंडे तैयार है.उन्होंने कहा कि कही लाठी चलता है तो कभी भाजपा के नेता नहीं पिटाते है.बेचारे गरीबों को आगे कर खुद पीछे हट जाते है.उन्होंने कहा कि अगर गोली चलती है तब भी आम आदमी मरेगा. यह लोग भाज जाएंगे.                                    

जनता अब बदलाव की राह तलाश रही है

वहीं उन्होंने कहा कि बर्गालाने का काम तो महागठबंधन के लोग कर रहे है. चुनावी वादा किसका था यह जनता जान रही है. पाँच लाख रोजगार देने का वादा सरकार ने दिया था. लेकिन यहाँ छात्र आंदोलन कर रहे है. छात्रों पर लाठी चल रही.उन्होंने पैसा दे कर भीड़ जुटाने के आरोप पर कहा कि पैसा से भीड़ जुटाने की अदात जो बोल रहे है उनकी है. हमारे लोग खुद सरकार के नीति से तंग आकार रांची कुच कर रहे है.आने वाले दिनों में ऐसे लोगों के लिए यह काफी महंगा साबित होगा.