जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):अतिक्रमण को लेकर अब जमशेदपुर जिला प्रशासन सख्ती के मूड में है, जिसको लेकर आज साकची बाजार के सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरु की गई है. इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए ठेले खुमचे को जिला प्रशासन की टीम ने हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया.
अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
वहीं जिला प्रशासन की ओर से उन दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई, जो दुकानदार अपने दुकान से बाहर अतिक्रमण कर समान को सड़क तक लगाते है. वैसे दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया.साकची बाजार में यह कार्रवाई इसलिए की गयी क्योंकि अतिक्रमण से सड़के संकरी हो गई थी और वाहनों का चलन दूभर हो गया था, वहीं इसकी वजह से आये दिन जाम की समस्या से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.
आये दिन साकची इलाके में जाम की शिकायत रहती है
वहीं इस मामले में जेएनएसी के नगर प्रबंधक ने बताया कि आये दिन साकची इलाके में जाम की शिकायत आती रहती थी, जिसकी वजह से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई है, फिलहाल अवैध कब्जा करनेवाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है, आगे दुकानदार नहीं सुधरेंगे, तो न्याय सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments