टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश के सभी राज्यों में झारखंड भारत का सबसे खूबसूरत राज्य माना जाता है. दुसरे देश या  राज्यों भर से लोग इसकी खूबसूरती को नजदीक से निहारने आते हैं. क्योंकि हमारा झारखंड है ही इतना प्यारा.इसको प्रकृति ने फुर्सत से संवारा है.इसको कीमती खनिज संपदा के साथ तोहफे में जंगल, पहाड़, पेड़-पौधे और खास तौर पर खूबसूरतों जलप्रपातों यानी झरनों का तोहफा मिला है.जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करते है.अपनी खूबसूरती की वजह से झारखंड सीधे लोगों के दिल में बस जाता है.ज्यादा झरनों की संख्या होने की वजह से इसे झरने का भी प्रदेश कहा जाता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह राज्य स्वर्ग के समान ही है.इस राज्य में आनेवाले पर्यटकों को घाटियां पहाड़ियां, झरना और झील के सुंदर नजारे अपनी ओर खींचते है. आज हम झारखंड के तमाम झरनों की बात करेंगे. हुंडरु फॉल,दशम फॉल, जोन्हा फॉल, हिरणी फॉल, भटिंडा फॉल, हुंडरू फॉल, बाघमुंडा फॉल, सीता फॉल और शबरी फॉल से लेकर एक झरने की पड़ताल करेंगे.

दशम फॉल: झारखंड का सबसे खूबसूरत झरना माना जाता है. 144 फीट की ऊंचाई से धरती पर गिरता है. इस फॉल के लिए पानी का मुख्य स्रोत कचनी नदी है. दस जलधाराए एक साथ नीचे धरती पर गिरने की वजह से इसका नाम दशम फॉल पड़ा. दशम फॉल राजधानी रांची से 34 किलोमीटर की दूरी पर है.जो रांची-टाटा रोड के पास तैमारा बस्ती में स्थित है.

 

ठंड और बरसात के मौसम में लोग इसकी खूबसूरती देखने आते है. बरसात के मौसम में दशम फॉल आने का सही समय है.इसके साथ ही ठंड के मौसम में भी सैनानी पिकनिक मनाने पूरे परिवार के साथ पहुंचते हैं. इस फॉल के आस-पास सबकुछ हरा ही हरा दिखाई देता है. मानों प्रकृति ने हरे रंग की चादर लपेटी हो. इसके साथ ही दस धाराओं में फॉल का पाना के बहने की गड़गड़ाहट वाली ध्वनी काफी रोमांचक लगता है. वैसे सालों भर लोग यहां घुमने के लिए आते है. लेकिन गर्मी में इसके पानी का स्तर कम हो जाता है. इसलिए बरसात में जाना सही है.

 

हिरणी फॉल: हिरणी फॉल झारखंड का सबसे प्रसिद्ध झरना है. इसकी जमीन से  ऊंचाई महज 37 फीट ही है. ये रांची शहर 60 किलोमीटर दूर घने जंगल में स्थित है. इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी तरफ लुभाती है.जहां जाकर अलग ही शांति का मिलती है.लोग यहां सालों भर घूमने के लिए आते रहते है.

 

हुंडरु फॉल: हुंडरु फॉल झारखंड की राजधानी रांची बहुत नजदीक है. ये झारखंड के सबसे उंच्चे झरनों में शामिल है. जो रांची से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर है. यह झारखंड का सबसे बड़ा झरना होने के साथ सबसे ऊंचा फॉल है. जो लगभग 98 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जो चट्टान से होते हुए नीचे धरती पर गिरता है. जून-जुलाई में इसकी ख़ूबसूरती और बढ़ जाती है. सबसे ज्यादा भीड़ यहां ठंड के मौसम में होती है. लोगों के पिकनिक मनाने का ये सबसे अच्छी जगह है. फॉल के नीचे का हिस्सा तालाब जैसा है. जिसमे पर्यटक नहाने का आंनद लेते हैं.

 

जोन्हा फॉल: जोन्हा फॉल झारखंड का सबसे छोटा फॉल होने के बाद भी यह खूबसूरती में अन्य किसी भी फॉल से पीछे नहीं है. जो रांची से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर है. इसको लोग गौतमधारा के नाम से भी जानते हैं. जो रांची-पुरुलिया राजमार्ग के पास स्थित है. इस फॉल के पास भगवान बुद्ध का सुंदर सा मंदिर है.जिसकी वजह से इसका नाम गौतमधारा पड़ा.यहां ऐसे तो साल के बारहों महीने लोग घूमने आये हैं. लेकिन पतझड़ के मौसम में इसकी खूबसूरती अधिक बढ़ जाती है.

 

सीता फॉल:  सीता फॉल झारखंड के लोगों के बीच दुसरे फॉल के मुकाबले प्रसिद्ध नहीं है. ये हरे-भरे गहरे जंगलों से पूरी तरह से घिरा हुआ है. ये झरना लोगों को अपनी सुंदर नजारों से मोह लेता है. इसका पानी कांची नदी से निकलता है, सीता फॉल रांची के बाहरी इलाके में स्थित है.

 

रजरप्पा फॉल: रजरप्पा फॉल एक खूबसूरत जलप्रपातों में शुमार है. जो रांची से 68 किलोमीटर की दूरी पर है. इसको देखने के लिए दूर-दूर से आते है. ये रामगढ़ का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. इसमे दामोदर और भैरवी नदी का पानी 30 फीट की ऊंचाई से गिरता है. यहां लोग नौका विहार के लिए भी लोग आते हैं. रोमांचक प्रिय लोगों के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है.

बाघमुंडा फॉल: इन सबके साथ ही गुमला का बाघमुंडा फॉल काफी फेमस और खूबसूरत घूमने लायक जगह है. ये फॉल गुमला का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थान है. जहां पूरे देश लोग यहां घूमने आते हैं. जो दुनिया में अपनी आकर्षक फिजा के लिए पर्यटकों में अलग स्थान रखता है. यहां भगवान जगरनाथ का एक मंदिर है. पुरानी मान्यताओं के अनुसार इसका निर्माण 400 साल पहले किया गया था.

 

शबरी फॉल: शबरी फॉल  भी काफी खूबसूरत जलप्रपात है. जो चित्रकूट के टकरिया गांव में है. शबरी जल बारिश के दिनों में काफी सौंदर्यपूर्ण हो जाता है. जो त्रि-जलधारा की गति से 35 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से जमीन पर बहती है. इस स्थलों को सरकार पर्यटकों के लिए विकसित कर रही है.

 

भटिंडा फॉल: धनबाद का भटिंडा फॉल भी काफी खूबसूरत है.जो धनबाद रेलवे स्टेशन से 14 किमी की दूरी पर है. जो ऊबड़-खार्बर पहाड़ों से घिरा है.जहां लोग पिकनिक मनाने के लिए जाना पसंद करते है.

 

मोती फॉल: साहिबगंज का मोती फॉल भी काफी खूबसूरत है. यहां गुफा के अन्दर एक शिव जी का मंदिर है. जिसे लोग मोती नाथ कहते हैं.  फॉल का नाम भी इस मंदिर के नाम से ही पड़ा. शिव मंदिर फॉल क देकने लोग दूर-दूर से आते है.

रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी